अलकनंदा नदी नदी किनारे मिला शव
श्रीनगर गढ़वाल : कीर्तिनगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जुयालगढ़ के पास अलकानंदा नदी किनारे एक शव बरामद हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। शव की पहचान सतीश नौटियाल (35) पुत्र विशम्बर दत्त हाल निवासी घसिया महादेव, श्रीनगर के रूप में हुई है। शव की शिनाख्त मृतक के भाई ने की। कीर्तिनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलमोहन भंडारी ने बताया कि बीते 24 अप्रैल को कोतवाली कीर्तिनगर नये पुल से एक व्यक्ति के छलांग लगाने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद से कीर्तिनगर, श्रीनगर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम संयुक्त रूप से सर्च आपरेशन चला रही थी। उन्होंने बताया कि शनिवार को सर्च आपरेशन के दौरान अलकनंदा नदी के किनारे जुयालगढ़ के पास शव बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज श्रीकोट भेज दिया गया है। (एजेंसी)