बरसाती गदेरे की पुलिया के नीचे मिला शव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटडी रेंज के अंतर्गत बघनाला वन प्रभाग की चोरी के समीप बरसाती गदेरे की पुलिया के नीचे से पुलिस ने एक शव बरामद किया है। देर शाम तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।
सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि वन विभाग की बगनाला चौकी के समीप बरसाती गदेरे पर पुलिया के नीचे शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि आसपास के क्षेत्र में पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक मानसिक रूप से कमजोर था। जो काफी समय से क्षेत्र में ही घूमता रहता था। बताया कि मृतक की पहचान के लिए निकटवर्ती थाने व चौकियों को सूचना दे दी है। साथ ही शिनाख्त के लिए शव को सुरक्षित रखा गया है।