रुद्रपुर। संदिग्ध हालात में 32 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटका मिला। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। देवी राम शर्मा निवासी दूधिया नगर एक एजेंसी में सुरक्षा गार्ड के पद पर कार्यरत है। रविवार देर शाम देवी राम ड्यूटी चले गए। उस समय घर पर उनकी पत्नी और बेटा सर्वेश कुमार शर्मा मौजूद था। परिजनों के मुताबिक, मां और बेटे खाना खाकर सो गए। सोमवार की सुबह जब उसकी मां उठी तो उसने सर्वेश को कमरे की छत पर फंदे से लटका देखा। सर्वेश को फंदे से लटका हुआ देख परिजनों के होश उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता के मुताबिक, सर्वेश नशे का आदी था। इससे उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।