नाले में मिला बाइक सवार युवक का शव
काशीपुर। बाइक सवार एक युवक का शव नाले में पड़ा मिला। शव की शिनाख्त देवेंद्र गिरी के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि शिवांगी फैक्ट्री के पास नाले में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना के बाद एसआई गणेश सामंत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त के प्रयास किए। इसके बाद टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके कुछ घंटों बाद शव की शिनाख्त देवेंद्र गिरी (37)पुत्र गिरिश गिरी के रूप में हुई। शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। एसआई गणेश सामंत ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल पाएगा। परिजनों ने कोई शक जाहिर नहीं किया है।