बच्चे का शव बरामद, गुस्साएं लोगों ने लगाया जाम
श्रीनगर गढ़वाल : गुलदार का निवाला बना तीन वर्षीय सूरज का शव शनिवार सुबह करीब 6 बजे के आसपास घर से 50 मीटर की दूरी पर झाड़ियों में मिला। वन विभाग और पुलिस प्रशासन द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज के शवगृह ले जाया गया। गुस्साएं लोगों ने शनिवार सुबह बुघाणी-खिर्सू मार्ग में जाम लगा दिया। मौके पर जाकर अधिकारियों ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। लगभग आधा घंटे तक मार्ग जाम रहा। वन विभाग ने भी इलाके में दो पिंजरे लगा दिए हैं, जबकि ट्रैप कैमरे लगाने की कार्रवाई की जा रही है। (एजेंसी)