रिसर्ट के स्विमिंग पूल में मिला नैनीताल घूमने आए दिल्ली पुलिस के जवान का शव
नैनीताल। साथियों के साथ नैनीताल घूमने आए दिल्ली पुलिस के जवान का शव भुजियाघाट के बलौट स्थित एक रिसर्ट के स्विमिंग पूल से बरामद हुआ है। जवान के परिजनों ने उसके साथियों पर डूबोकर मारने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर तल्लीताल पुलिस ने दोनों साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सतपाल (31) निवासी प्रेमनगर, चरखी दादरी(हरियाणा) दिल्ली पुलिस में बतौर कांस्टेबल तैनात थे। वह दिल्ली पुलिस में तैनात साथी सर्व सैनी और मनीष यादव के साथ नैनीताल घूमने आये थे। नैनीताल में बारिश होने और मार्ग बंद होने की सूचना पर उन्होंने नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर भुजियाघाट के समीप बलौट स्थित एक रिसर्ट में ठहरने का निर्णय लिया। रिसर्ट संचालक विकास किरौला ने बताया तीनों दोस्त शुक्रवार शाम से रिजर्ट में ठहरे थे। इसके बाद वह स्विमिंग पूल में नहाने चले गए। देर शाम पर्यटकों ने होटल कर्मचारियों को बुलाया। इस बीच पता चला कि सतपाल स्विमिंग पूल के अंदर बेहोश हैं। उन्हें कर्मचारी निजी वाहन से हल्द्वानी के बृजलाल अस्पताल ले गए। जहां से उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां डक्टरों ने कांस्टेबल को मृत घोषित कर दिया। ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना पर पहुंचे जवान के भाई विजय पाल ने सर्व सैनी और मनीष यादव पर सतपाल को डूबोकर मारने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि तहरीर के अधार पर कांस्टेबल के साथ आए दोनों दोस्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर रिसर्ट के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है।