जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : गढ़वाल वन प्रभाग की नागदेव पौड़ी रेंज के कोट गांव में शनिवार को गुलदार के शावक का शव मिला। शावक का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में ले लिया है। नागदेव पौड़ी रेंज के रेंजर दिनेश नौटियाल ने बताया कि शनिवार को वन विभाग को सूचना मिली कि कोट गांव में गुलदार के शावक का शव पड़ा हुआ है। मौके पर टीम भेजकर शव को कब्जे में लेकर नागदेव रेंज लाया गया है। शावक 7 से 8 महीने का लग रहा है। बताया कि आपसी संघर्ष में गुलदार के शावक का मृत होना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही गुलदार के शावक के मृत होने के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा।