रेलवे ट्रैक के पास मिला नेपाल के युवक का शव
रुद्रपुर। भूरारानी में सोमवार सुबह पुलिस को रेलवे ट्रैक के पास एक नेपाली युवक का शव मिला। पुलिस को युवक के पास से काठगोदाम से गोरखपुर तक का ट्रेन टिकट मिला है। पुलिस को युवक के ट्रेन के दरवाजे से अनियंत्रित होकर गिरने से मौत होने का अंदेशा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह सात बजे भूरारानी में रेलवे ट्रैक के पास एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली। युवक का एक पैर शरीर से अलग था। मौके पर पहुंची पुलिस को युवक के शव की तलाशी में आधार कार्ड मिला। इससे उसकी शिनाख्त बारा जिला बिश्रामपुर नेपाल निवासी 35 वर्षीय लक्ष्मण पटेल के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि युवक की पैंट की जेब से काठगोदाम से गोरखपुर तक का रेलवे टिकट मिला है। अंदेशा है कि युवक ट्रेन से अनियंत्रित होकर गिर गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस उसके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।