उखलेत गांव में मिला महिला का क्षत-विक्षत शव

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सतपुली क्षेत्र के उखलेत गांव में महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है। ग्रामीणों ने गुलदार के हमले में महिला की मौत की आशंका जताई है। कहा कि क्षेत्र में कुछ समय से गुलदार की धमक बनी हुई है।
मंगलवार को पुलिस व प्रशासन को सूचना मिली कि खेत में झाड़ियों के समीप महिला का धड़ पड़ा हुआ है। नायाब तहसीलदार महेंद्र सिंह बिष्ट अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। टीम ने धड़ व अन्य टुकड़ों को एकत्रित किया। महिला की पहचान तहसलील लैंसडौन, पट्टी कौड़िया, ग्राम बैंठा निवासी सतेश्वरी देवी 71 वर्ष पत्नी स्व. सुरेंद्र प्रसाद बैंठियाल के रूप में हुई है। नायब तहसीलदार ने बताया कि महिला के शरीर के अन्य अंगों की खोज की जा रही है। जांच के बाद ही घटना की सच्चाई सामने आएगी। बताया कि महिला मानसिक रूप से बीमार थी। जानकारी के अनुसार, वह पिछले कुछ सप्ताह से क्षेत्र में ही घूम रही थी। वहीं, ग्रामीणों ने गुलदार के हमले में महिला की मौत की आशंका जताई है। कहा कि क्षेत्र में पिछले कई माह से गुलदार की धमक बनी हुई है। घटना की जानकारी वन विभाग को भी दी गई। लेकिन, इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने गुलदार को कैद करने के लिए क्षेत्र में पिंजरा लगवाने की मांग की है। कहा कि शाम ढलते ही ग्रामीणों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *