रुद्रपुर(। चकरपुर के जंगल में एक वृद्ध का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। ग्रामीणों के अनुसार वृद्ध मानसिक रूप से विक्षिप्त था और अक्सर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में घूमता दिखाई देता था। चकरपुर पुलिस चौकी इंचार्ज विकास कुमार ने बताया कि कम्पार्टमेंट नंबर 7, सानिया नाले के पास जंगल में शव पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर देखा गया कि वृद्ध का शव काफी पुराना प्रतीत हो रहा था। शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले। मृतक के पास से एक बैग भी बरामद हुआ, लेकिन उसमें कोई पहचान पत्र नहीं मिला। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।