श्रीनगर गढ़वाल : विकासखंड कीर्तिनगर क्षेत्रांतर्गत चौरास में अलकनंदा नदी पर बनी जल विद्युत परियोजना की झील में अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कीर्तिनगर देवराज शर्मा ने बताया कि मृतका की आयु लगभग 25 से 30 वर्ष प्रतीत हो रही है। महिला के दाहिने कान में पीतल का गोल कुंडल है, चेहरा गोल है और बाएं कंधे पर दो तिल हैं। शव लगभग 10 से 15 दिन पुराना बताया जा रहा है। शव की शिनाख्त के लिए आसपास की चौकियों और थानों को सूचना भेजी गई है। (एजेंसी)