हाईवे पर मिला अज्ञात युवक का शव
श्रीनगर गढ़वाल : कीर्तिनगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मलेथा से डेढ़ किमी. की दूरी पर हाईवे पर एक युवक का शव मिला है। जिसकी पुलिस द्वारा शिनाख्त किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मलेथा से डेढ़ किमी. दूर ऋषिकेश हाईवे पर एक युवक मृत अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहचान के लिए उसकी तलाशी ली लेकिन ऐसे कोई दस्तावेज नहीं मिले जिससे उसकी शिनाख्त हो पाए। मौके पर पहुंचे ग्रामीण भी शव की शिनाख्त नहीं कर पाए। उन्होंने बताया कि युवक 30 से 32 साल का प्रतीत हो रहा है। शव को शिनाख्त हेतु श्रीकोट स्थित बेस चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा गया है। (एजेंसी)