विकासनगर। बीती बुधवार को पैर फिसलने से शक्ति नहर में डूबे युवक का शव गुरुवार को एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बुधवार को सर्च अभियान चलाया था। रात होने के कारण डूबे युवक का पता नहीं चल पाया। सुबह दोबारा पुलिस और एसडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाकर शव बरामद कर लिया। विदित है कि बुधवार को मोहम्मद आरिफ पुत्र मुन्ना निवासी गुप्ता कॉलोनी गोला गोरण नाथ लखीमपुर खीरी, हाल निवासी बड़ा रामपुर सहसपुर परिवार के साथ ई-रिक्शा से कुल्हाल स्थित भूरेशाह की मजार घूमने निकला था। सहसपुर जाते समय मटक माजरी कुल्हाल क्षेत्र में शाम को वह रिक्शा धोने के लिए शक्ति नहर के किनारे गया। पानी भरते समय उसका पैर फिसला और वह शक्ति नहर में डूब गया। सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और नहर में सर्च अभियान चलाया उसका पता नहीं चल पाया। गुरुवार को एक बार फिर पुलिस और एसडीआरएफ ने दोबारा नहर में सर्च अभियान चलाया। इसके बाद कुल्हाल नहर में डूबे युवक का शव बरामद कर लिया गया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद युवक का शव परिजनों को सौंप दिया।