रुद्रपुर। पुलभट्टा बंगाली कालोनी में एक युवक का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पुलभट्टा पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। 22 वर्षीय गोविंद कश्यप पुत्र मदन लाल कश्यप एक कंपनी में काम करता था। भाई करन ने बताया कि सोमवार रात गोविंद खाना खाकर कमरे में सोया था। सुबह काफी देर तक गोविंद सोकर नहीं उठा। परिजनों ने कमरे का दरवाजा खोल कर देखा तो गोविंद मफलर का फंदा बनाकर छत की बल्ली से लटका था। परिजनों ने आनन फानन में उसको नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलभट्टा थाना इंचार्ज प्रदीप मिश्रा ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चलेगा।