रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश
हल्द्वानी। हल्द्वानी-लालकुआं रेलवे ट्रैक पर एक युवक की कटी लाश मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव की शिनाख्त अल्मोड़ा निवासी युवक के रूप में हुई है। प्राथमिक जांच में पुलिस प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का मामला मान रही है। रविवार सुबह वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरानगर के पास हल्द्वानी-लालकुआं रेलवे ट्रैक पर पटरी के बीच में एक युवक की दो टुकड़ों में लाश मिली। जिसे देखकर लोगों ने इसकी सूचना वनभूलपुरा पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि सूचना मिली कि इंदिरा नगर रेलवे ट्रैक पर एक युवक की लाश के पास एक मोबाइल और एक सुसाइड नोट मिला। मोबाइल की छानबीन में मिले नंबरों के आधार पर पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई भीम सिंह से संपर्क साधा। भीम सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त 27 वर्षीय दीपक बिष्ट पुत्र भूपाल सिंह बिष्ट निवासी ग्राम बचकांडे अल्मोड़ा के रूप में की। पुलिस ने बताया कि दीपक हल्द्वानी के एक होटल में सेफ था। दीपक का पिछले चार साल से एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह बीते घ्काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। शनिवार शाम को भी वह आईटीआई धाघ्नमिल में रहने वाली अपनी बहन के घर जाने की बात कहकर निकला था। एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। सुसाइड नोट में किसी का नाम और पता नहीं लिखा है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।