जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : गढ़वाल वन प्रभाग के पौड़ी नागदेव रेंज के तहत कोट ब्लाक के सौड़ गांव एक गुलदार के मृत अवस्था में पाया गया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मृत गुलदार को कब्जे में ले लिया है। बताया कि गुलदार की उम्र करीब 3 साल है। पौड़ी रेंज के रेंज अधिकारी अनिल भट्ट ने बताया कि पौड़़ी-देवप्रयाग राजमार्ग पर सौड़ गांव के समीप एक गुलदार के मरे हुए की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर रेंजर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पौड़ी रेंज पहुंचाया। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही गुलदार की मौत के कारणों का पता चल पाएगा।