रुद्रप्रयाग। मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार में जल सस्थान की पेयजल पाइप लाइन में मृत सांप मिलने से लोगों में विभाग के खिलाफ आक्रोश है। उनका कहना है कि जल सस्थान की लापरवाही से दूषित पानी पीने से कई लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। जबकि यह बच्चों और बुर्जुगों के जन स्वास्थ्य पर भारी पड़ रहा है। रविवार को मुख्य बाजार में नगर की पेयजल लाइन पर आपूर्ति ठप हुई। स्थानीय लोगों ने विभाग को इस मामले की शिकायत की। जब विभाग के कर्मचारी पाइप लाइन को देखने पहुंचे तो लाइन खोलते ही यहां पाइप लाइन से बड़ा मृत सांप निकला। सांप को किसी तरह पाइप से बाहर निकाला गया, किन्तु सड़ी हुई अवस्था में होने के कारण उसका आधा शरीर पाइप के अंदर ही रह गया। लोगों ने इस घटना पर आक्रोश व्यक्त किया। कहा कि कई बार पाइप लाइन से मृत मेंढक, सांप, छिपकली आदि मृत अवस्था में निकल रहे हैं। विभाग द्वारा स्रोत पर पानी का फिल्टर लगे होने की बात कही जाती है किंतु यह जनता के साथ धोखा है। स्थानीय निवासी केशव नौटियाल ने कहा कि विभागीय लापरवाही का खामियाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही आम जनता के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रही है। प्रशासन को ऐसे मामलों में कार्रवाई करनी चाहिए। इस तरह पेयजल लाइन से मृत जीव जन्तुओं के आने से लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश है। साथ ही इसे स्वास्थ्य के लिए भी बड़ा खतरा बताया है। उन्होंने शीघ्र जनता को शुद्घ पानी मुहैया कराने की मांग की है।