रुद्रपुर। किसान के हत्यारोपी पर पुलिस पर फायरिंग के आरोप में जानलेवा हमले की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। बुधवार की रात्रि निशान सिंह ने पुलिस टीम पर दो फायर झोंके थे। जवाबी कार्रवाई में निशान सिंह के पैर में गोली लगी थी। जिसके बाद पुलिस ने निशान सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के अनुसार, गोठा की ओर से आ रही एक बाइक को रुकने का इशारा करने पर बाइक सवार पुलिस की वर्दी देखकर लौटने लगा। इस दौरान गीले मार्ग के कारण वह गिर गया। पुलिस से घिरा देख उसने पुलिस टीम पर दो राउंड फायर कर दिए। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में एक फायर किया। गोली निशान सिंह के बायें पैर में लगी। इसके बाद निशान सिंह ने आत्मसमर्पण कर दिया। उसके पास से 12 बोर का तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए। बताया जा रहा है कि उसने इसी तमंचे से गोली मारकर सुरजीत सिंह की हत्या की थी। पुलिस ने उसके खिलाफ जानलेवा हमला और आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मोटर चलाने पर लो वोल्टेज हुई तो कर दी किसान की हत्या हत्यारोपी निशान सिंह ने पुलिस को बताया कि सुरजीत सिंह बिजली के तार लगाकर दो मोटर चला रहा था। इससे उसके के घर में लो वोल्टेज रहती थी। सुरजीत को कटिया डालने से मना करने पर उससे बहस हुई। इस पर उसने सुरजीत सिंह की हत्या कर दी। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि गुरुवार को निशान सिंह को अदालत में पेश किया गया। टीम में कोतवाली प्रभारी नरेश चौहान, एसएसआई विक्रम सिंह धामी, सरकड़ा चौकी इंचार्ज सुरेंद्र प्रताप सिंह, शक्तिफार्म चौकी इंचार्ज प्रकाश भट्ट, बरा चौकी प्रभारी पंकज कुमार, विनीत कुमार, भवान सिंह, संदीप सजवाल शामिल रहे।