कार सवारों पर जानलेवा हमला, नौ पर मुकदमा

Spread the love

रुद्रपुर। मीना बाजार मार्ग पर कार सवारों ने दूसरी कार को रोककर चालक समेत तीन लोगों की पिटाई कर दी। घायलों को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां एक की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया। मामले में पांच नामजद समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मनोज सागर पुत्र पन्ना लाल सागर निवासी उत्तर गौजाजाली हल्द्वानी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 19 सितम्बर की मध्य रात्रि बाद वह अपने दो साथियों के साथ कार से मीना बाजार की तरफ जा रहा था। पीछे से आ रही स्कॉर्पियो कार चालक ने उसकी कार को रोका। स्कॉर्पियो से जसवीर सिंह चौहान उर्फ जस्सू, फरीद उर्फ रहमान, नेपाली अधिकारी, आसिफ अंसारी निवासी खटीमा एवं अन्य चार लोग लाठी-डंडों एवं हथियारों के साथ बाहर आ गए। हथियारबंद लोगों को देखकर उसने अपनी गाड़ी पीछे की तरफ बढ़ाई तो उन्होंने उसकी कार में टक्कर मार दी। इससे गाड़ी में बैठे बिरजू पाल के गर्दन एवं हाथ सहित शरीर में गंभीर चोटें आई हैं। उसे जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। उसके साथी बिरजू पाल, पीयूष पाण्डेय को भी बुरी तरह पीटने लगे। शोरगुल के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देखकर आरोपी भाग गए। तीनों घायलों को उपजिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। बिरजू पाल की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। आरोप लगाया कि जसवीर सिंह चौहान पूर्व से रंजिश रखता है। मनोज सरकार ने पुलिस को बताया कि उसके पास सीसीटीवी फुटेज भी है। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि शनिवार को मिली तहरीर में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *