युवक पर तलवार से जानलेवा हमला
काशीपुर। क्षेत्र के एक युवक पर कुछ लोगों ने तलवारों व डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। कोतवाली पुलिस नें पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। काशीपुर के मोहल्ला किला निवासी अमित शर्मा ने तहरीर देकर कहा कि 20 फरवरी की रात उसके मोबाइल पर संजीव शर्मा का कल आई। उसने काम के बहाने उसे घर के बाहर गली में आने को कहा। जैसे ही वहां पहुंचा तो गली में संजीव के साथ एक-दो लोग तलवार व डंडे लेकर खड़े थे। जाते ही आरोपियों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। वह बमुश्किल जान बचा कर घर में भागा। उसे उसके साथियों नें राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। एसएसआई प्रदीप मिश्रा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।