शौर्य दिवस के रूप में मनाई जाएगी पुण्य तिथि
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जेएसआर मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से 17 नवंबर को दुनाव में महावीर चक्र विजेता राइफलमैन बाबा जसवंत सिंह रावत की पुण्य तिथि को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाएगा। ट्रस्ट के सदस्य डॉ. प्रेम सिंह रावत ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत होंगे। कहा कि समिति की ओर से शौर्य दिवस के मौके पर वॉलीबाल और सामान्य ज्ञान, महिला मंगल दलों के लिए रस्साकशी प्रतियोगिताएं भी होंगी। 17 नवंबर को हंस फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य व नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा।