लहूलुहान हालत में मिले युवक की मौत, मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के रावली महदूद में लहूलुहान हालत में मिले युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर बहादराबाद निवासी एक नामजद एवं चार अज्ञात युवको के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
राजन पुत्र सुनील कुमार निवासी रावली महदूद ने कहा कि 19 सितंबर को उसका 22 वर्षीय भाई राहुल घर से करीब एक किलोमीटर दूर निजी स्कूल के पास लहुलूहान हालत में बेहोशी की हालत में मिला था। आनन-फानन में उसे मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर मेडिकल कलेज में भर्ती कराया। इलाज के पहले दिन होश आते ही उसने बताया कि तीन-चार लड़के घर से बुलाकर लाए। और उसका फोन छीन कर लाठी डंडों से पिटाई कर दी। एक की पहचान बहादराबाद निवासी के रूप में हुई। 21 सितंबर को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शिकायतकर्ता का कहना है कि चिकित्सको द्वारा बताया गया कि शरीर पर चोट, पेट और छाती पर गंभीर चोट आई थी। जिसके कारण किडनी फंक्शन में नसों ने काम करना बंद कर दिया था। यही कारण है कि उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि बहादराबाद निवासी काकी और अज्ञात चार युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जा शुरू कर दी है।