हर्ष फायरिंग में मौत : हंसती-मुस्कुराती बरात देख रही थी अक्सा, अचानक पेट में आकर लगी गोली, कुछ ही देर में मौत

Spread the love

मेरठ , लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्यामनगर में सोमवार देर रात शादी के दौरान हर्ष फायरिंग में किराना दुकानदार अरशद की बेटी अक्सा (20) की पेट में गोली लगने से मौत हो गई। अक्सा ने इसी वर्ष इंटर पास किया था।
हर्ष वायरिंग का आरोपी शाकिब गिरफ्तार
युवती की मौत में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दूल्हे के भाई को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की दो टीमों को लगाया गया है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि लिसाड़ी गेट पुलिस ने देर रात श्याम नगर निवासी शाकिब को गिरफ्तार कर लिया। शाकिब दूल्हे सुहेल का भाई है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की दो टीमों को लगाया गया है। एसपी सिटी ने अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है। बताते चलें कि श्याम नगर निवासी मीट कारोबारी शाहनवाज के बड़े बेटे सुहेल की बारात सोमवार को फफूंडा में जानी थी। रात को चढ़त के समय बारातियों ने ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान अपने दादा के घर की छत पर खड़ी होकर बारात देख रही 18 वर्षीय अक्सा की पेट में गोली लगने से मौत हो गई थी। जिसके बाद दूल्हे सहित सभी बाराती मौके से फरार हो गए थे। अक्सा के परिजनों ने दूल्हे सुहेल और उसके भाई शाकिब सहित कई लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
श्यामनगर 20 फुटा रोड निवासी अक्सा के भाई अब्दुल समद ने बताया कि कॉलोनी के हाजी शाहनवाज के बेटे सुहेल की बरात फफूंडा गांव के पास किंग पैलेस में जानी थी। रात करीब 10 बजे चढ़त के दौरान कुछ बरातियों ने जमकर फायरिंग की।
दूल्हे समेत तीन नामजद, 20-25 अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि मृतका के पिता अरशद की तहरीर पर दूल्हे सुहेल, उसके भाई साकिब और पिता हाजी शाहनवाज को नामजद और 20-25 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है।
बहन की जान बचाने के लिए भाई बाइक पर ही लेकर पहुंचा अस्पताल
बहन अक्सा (20) को बचाने के लिए भाई अब्दुल समद बाइक पर ही उसे लेकर अपने साथी के साथ दौड़ा। केएमसी अस्पताल पहुंचने पर उसने दम तोड़ दिया। उसे अफसोस है कि वह अपनी बहन की जान नहीं बचा सका। उधर युवती की मौत होने पर कॉलोनी में सन्नाटा पसर गया। बरात में शामिल लोग मौके से भाग खड़े हुए। शादी वाले घर में भी अफरातफरी मच गई और खुशियां मातम में बदल गईं।
पढ़-लिखकर काबिल बनना चाहती थी बेटी
लिसाड़ी गेट क्षेत्र के श्यामनगर निवासी अरशद घर के बाहर ही किराना की दुकान करते हैं। अक्सा की मौत से पिता अरशद, मां साजिदा, बड़ी बहन निदा, अलीना, भाई अब्दुल समद, छोटे भाई अब्दुल आहद और छोटी बहन हिफ्जा का रोकर बुरा हाल है। पिता अरशद ने बताया कि उनकी बेटी पढ़ लिखकर काबिल बनना चाहती थी। मगर इंटर के बाद किसी कारण से उसका बीए में एडमिशन नहीं हो सका था। लेकिन इस बार उसका एडमिशन जरूर कराते।
पिता कर रहे थे बरात में जाने की तैयारी
कॉलोनी में ही शादी थी और पूरी कॉलोनी को बरात में निमंत्रण मिला था। अक्सा के पिता अरशद भी बरात में जाने की तैयारी में थे। वह तैयार होकर बरात में शामिल हो गए थे। इसी दौरान बेटी ने दादा यासीन के घर बरात देखने की बात कही। दूल्हे और यासीन का घर आमने-सामने हैं। अक्सा बरात देख रही थी, तभी हर्ष फायरिंग में उसे गोली लग गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *