विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत
रुद्रपुर। ट्रांजिंट र्केप में एक विवाहिता का शव उसी के घर के कमरे में संदिग्ध हालत में दुपट्टे से बने फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट होंगे।
जानकारी के मुताबिक, ट्रांजिट र्केप निवासी रामवीर की पत्नी किरन(30) दूसरे मंजिल के कमरे में गई थी। जब वह काफी देर तक नीचे नहीं आयी तो परिजनों ने ऊपर जाकर देखा। जब वह वहां पहुंचे तो किरन का शव दुपट्टे से बने फंदे में लटक रहा था। आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने किरन को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।