पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं हुआ मौत का खुलासा
कोटद्वार- दुगड्डा के मध्य संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी बच्चों की मौत
बुधवार को बच्चों ने स्वजनों व मोहल्लावासियों ने किया था कोतवाली का घेराव
जयन्त प्रतिनधि।
कोटद्वार: गोविंद नगर निवासी तीन बच्चों की मौत का उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी खुलासा नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, बच्चों के सिर व अन्य अंगों की हड्डियां टूटी हुई थी।
मालूम हो कि नौ सितंबर को गोविंदनगर निवासी आर्यन, मनो व रौनक घर से स्कूटी में सवार होकर घूमने के लिए निकले थे। लेकिन, वापस नहीं लौटे। 12 सितंबर की सुबह पुलिस ने लैंसडौन वन प्रभाग की दुगड्डा रेंज के अंतर्गत टूट गदेरा में तीनों किशोरों के शव बरादम कर दिए। पुलिस प्रथम दृष्ट्या मौत का कारण सड़क दुर्घटना बता रही थी। लेकिन, मामले में मंगलवार को बच्चों के स्वजनों की ओर से अपहरण कर हत्या की आशंका जताते हुए कोतवाली में तहरीर दी गई। बुधवार को परिजनों व मोहल्लावासियों ने कोतवाली में पहुंचकर पुलिस का घेराव किया था। स्वजनों का कहना था कि घटनास्थल की स्थिति को देखकर प्रतीत होता है कि किसी ने बच्चों की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया। घटनास्थल से बच्चों के चप्पल भी एक तरह रखे हुए मिले हैं। बच्चों का मोबाइल भी अब तक बरामद नहीं हुआ है। वहीं, गुरुवार को बच्चों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके सिर व अन्य अंगों की हड्डी टूटने की पुष्टी हुई। पुलिस भी मामले की हर एंगल से जांच में जुटी हुई है। गुरुवार सुबह दुगड्डा चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक सूरत शर्मा ने दोबारा घटनास्थल का भी निरीक्षण किया।