जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गापुरी चौराहे के निकट एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में बेसुध अवस्था में पड़ा हुआ मिला। जिसे पुलिस ने बेस चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर निवासी दिनेश उपाध्याय सोमवार देर शाम को दुर्गापुरी में एक शादी समारोह में गया हुआ था। समारोह से लौटने के बाद वह दुर्गापुरी चौक के निकट एक नाले में गिर गया, रातभर वह बेसुध अवस्था में नाले में ही पड़ा रहा। मंगलवार की सुबह क्षेत्र के लोगों ने एक व्यक्ति के नाले में पड़े होने की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को बेसुध हालत में राजकीय बेस चिकित्सालय पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।