जाखणीखाल तहसील क्षेत्र में चट्टान से गिरा व्यक्ति, मौत
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जाखणीखाल तहसील के ग्राम कडथी के पास चट्टान से पैर फिसल कर गिरने से नेपाली मूल के 45 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। राजस्व पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक सुमन रावत ने बताया कि गुरुवार की देर रात ग्राम कडथी के समीप चट्टान से फिसलकर 45 वर्षीय नेपाली मूल के व्यक्ति जीत बहादुर पुत्र सजनी सर्की हाल निवासी ग्राम कडथी, तहसील जाखणीखाल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक सहित राजस्व विभाग की टीम राजस्व उपनिरीक्षक अमित कुमार, उमेश शर्मा, नरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे । बताया कि राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।