केदारनाथ यात्रा पर आए चार तीर्थयात्रियों की मौत
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा पर आ रहे तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य कारणों से कई जगहों पर मौत हो रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार यात्रा मार्ग पर एमआरपी में डक्टर और पर्याप्त दवा एवं उपकरण मौजूद है किंतु हृदयगति रुकने, अक्सीजन की अत्यधिक कमी और हाईपोथरमिया के कारण कई यात्रियों की मौत हो रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ड़ बीके शुक्ला ने बताया कि गुरुवार को 4 और यात्रियों की मृत्यु हुई है। जिसमें 65 वर्षीय नंदू, निवासी नालंदा बिहार, 62 वर्षीय हरिद्वार तिवारी बलरामपुर, झाबड़ा, उत्तर प्रदेश, 65 वर्षीय रामनारायण त्रिपाठी, विश्वेश्वर नगर, अलमबाग लखनऊ, उत्तर प्रदेश तथा 61 वर्षीय हेमराज सोनी निवासी सीसवती जिला बारा, राजस्थान की मृत्यु हुई है। अब तक कुल 42 यात्रियों की मृत्यु हो चुकी है। सीएमओ ने बताया कि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे श्रद्घालुओं का यदि स्वास्थ्य खराब होता है तो उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा त्वरित स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उपचार किया जा रहा है। इधर अभी तक 844 तीर्थयात्रियों को विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अक्सीजन कमी होने पर अक्सीजन दिया गया है।