दुर्घटना में घायल की मौत
हरिद्वार। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत हो गई। परिजन की शिकायत पर रानीपुर पुलिस ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कर ली है। कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज कराते हुए शुभम कुमार पुत्र संजय कुमार यादव ग्राम पोस्ट धारिपुर हराजी थाना दिघवारा सारण बिहार ने बताया कि उसके मामा राजेन्द्र प्रसाद यादव एक कंपनी में कार्यरत थे। आरोप है कि 18 जनवरी को उसके मामा कंपनी से डयूटी खत्म होने के बाद वापस लौट रहे थे। जैसे ही वहअशोक वाटिका सलेमपुर के पास पहुंचे तभी एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई। एसएसआई मनोहर सिंह रावत ने बताया कि दुर्घटनास्थल से फरार होने में कामयाब रहे कार चालक की तलाश कर रहे है। घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की जा रही है।