बाढ़ से यमकेश्वर के कई गांव में जनजीवन हुआ प्रभातिव
शुक्रवार देर रात हुई मूसलाधार बारिश से बची भारी तबाही
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: शुक्रवार देर रात हई मूसलाधार बारिश यमकेश्वर वासियों के लिए आफत बनकर बरसी। क्षेत्र में बादल फटने से ताल घाटी, हेवल घाटी और यमकेश्वर की सतरूद्रा नदी उफान पर आ गई। बाढ़ की चपेट में आने से कई भवन जमीदोंज हो गए। जगह- जगह भू-काटव की स्थिति देखने को मिली। अतिवृष्टि के कारण मकान की दीवार गिरने से ग्राम बिनक उदयपुर तल्ला में एक वृद्धा की दबकर मौत हो गई। स्थानीय विधायक व अधिकारियों ने मौका मुआयना किया।