तीर्थयात्री की स्वास्थ्य बिगड़ने से मौत
जयन्त प्रतिनिधि
चमोली। चारधाम यात्रा पर आये एक यात्री की अचानक बदरीनाथ में स्वास्थ्य बिगड़ने से मौत हो गयी। यात्री का नाम अवध बिहारी अग्रवाल पुत्र माम चंद्र उम्र 60 वर्ष ,शंकर नगर कालोनी दिल्ली रोड, सहरानपुर, उत्तर प्रदेश बताया जा रहा है। वे अपने परिजनों के साथ दर्शन के लिए मंदिर जा रहे थे। लेकिन मंदिर के बाहर अचानक तबीयत बिगड़ने पर ड्यूटी पर तैनात देवस्थानम बोर्ड व पुलिस के कर्मचारियों द्वारा उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया।