ब्राजील में आए भयंकर तूफान में मरने वालों की संख्या बढक़र 29 हुई
साओ पाउलो ,। ब्राजील के रियो ग्रांडे डो सुल में लगातार चार दिनों तक हुई भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के बाद आए भयंकर तूफान के चलते मरने वालों की संख्या 29 हो गई है।गवर्नर एडुआर्डो लेइट ने तूफान को राज्य के इतिहास की सबसे खराब प्राकृतिक आपदा बताते हुए कहा, दुर्भाग्य से, हम जानते हैं कि ये संख्या और बढ़ेगी।ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने राज्य के सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में से एक सांता मारिया का दौरा किया और लेइट से मुलाकात की। लूला ने उरुग्वे और अर्जेंटीना की सीमा से लगे राज्य में आपातकाल से निपटने के लिए सहायता की पेशकश की।