बीईएसटी बस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई चार, नौ लोग घायल

Spread the love

मुंबई मुंबई में बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बीईएसटी) बस हादसे में मरने वालों की संख्या चार हो गई है। मंगलवार को अधिकारियों ने दो और लोगों की मौत की पुष्टि की है। बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) ने एक बयान में कहा कि नौ अन्य लोग घायल हो गए और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। यह घटना सोमवार देर रात हुई। बेकाबू बस ने सड़क किनारे चल रहे १० से १२ लोगों को कुचल दिया। अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा तब हुआ. जब ड्राइवर अपने रूट के आखिरी पॉइंट पर बस को रिवर्स करने की कोशिश कर रहा था। बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बीईएसटी) भारत का सबसे बड़ा पब्लिक बस फ्लीट चलाता है।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी और बचाव और राहत टीमें मौके पर पहुंच गईं। घायलों को तुरंत पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
ड्राइवर की पहचान संतोष रमेश सावंत (५२) के रूप में हुई है, जबकि भगवान भाऊ घारे (४७) बस के कंडक्टर थे। वहीं, मृतकों की पहचान प्रणिता संदीप रसम (३५), वर्षा सावंत (२५), मानसी मेघश्याम गुरव (४९) और प्रशांत शिंदे (५३) के रूप में हुई है।
हादसे के तुरंत बाद स्थिति को संभालने और इलाके में ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई।
मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि बस पटरी से उतरने और सड़क पर चल रहे पैदल चलने वालों को टक्कर मारने से कुछ देर पहले तेज रफ़्तार में थी। पुलिस ने कहा कि जांच के तहत इन दावों की पुष्टि की जा रही है।
अधिकारियों ने हादसे की वजह बनने वाली घटनाओं के क्रम का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है, जिसमें यह भी शामिल है कि क्या कोई मैकेनिकल खराबी या अन्य कारण शामिल थे। घटना की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *