मेहलचौंरी में पीएचसी में घुसा मलबा और पानी, दवाइयां, फर्नीचर, उपकरण खराब

Spread the love

चमोली : गैरसैंण के मेहलचौंरी में बुधवार रात हुई भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है। बारिश के कारण रामगंगा एवं सहायक नदी उफान पर आ गई। इस कारण यहां नदी का पानी सिंचाई विभाग द्वारा बनाऐ गये सुरक्षा दीवार का करीब 40 मीटर भाग तोड़कर विद्यामंदिर हाई स्कूल से होता हुआ खेल के मैदान और सीएचसी के भवन में घुस गया। इससे सीएचसी में रखी दवाइयों, फर्नीचर एवं उपकरण भी खराब हो गए हैं। बीती रात अचानक नदियों के उफान पर आने से मेहलचौंरी मैदान के निकट रह रहे लोगों में अफरातफरी मच गयी। सबने एक दूसरे को फोन पर इसकी सूचना दी। कुछ लोग तो घर को छोड़कर निकट के सुरक्षित स्थानों पर जाने को मजबूर हो गये। नदी के पानी से मेहलचौंरी के खेल मैदान को काफी नुकसान पहुंचा है। सीएचसी गैरसैंण के चिकित्साधीक्षक डॉ. एएस रावत ने बताया कि सूचना मिलते ही गुरुवार को कर्मचारियों की सहायता से कमरों में जमी मिट्टी एवं गाद को साफ कर लिया है। बताया कि मातृ शिशु कल्याण केंद्र लाटूगैर के भवन में भी नदी का पानी चला गया था। प्रधान मेहलचौंरी बलवीर मेहरा ने शासन प्रशासन से मेहलचौंरी में हुए नुकसान का जायजा लेते हुये तुरंत सुरक्षा उपाय करने की मांग की है। (एजेंसी)

यहां भी हुआ है नुकसान
नदी के किनारे पर लाटूगैर का फील्ड क्षतिग्रस्त हो गया है। मूसों गांव में कई आवासीय भवनों के पुश्ते गिर गए हैं। जबकि कई मकानों में दरार भी आई है। मेगड़ नदी पर घटगांड़ में बना आरसीसी पुलिया बह गई है। बंजाड़ गधेरे में मैखोली स्कूल को जाने वाली पुलिया क्षतिग्रस्त हुई है। धुनारघाट-बाटाधार-नागचुला लिंक मोटर मार्ग कई स्थानों पर मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *