दुगड्डा-गुमखाल के मध्य भदालीखाल के समीप आया मलबा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बारिश के दौरान दुगड्डा-गुमखाल के मध्य भदालीखाल के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा आ गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एनएच की टीम ने मलबा हटाकर यातायात सुचारू करवाया। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम भी लगा रहा।
मंगलवार को पूरे दिन बारिश का दौर चलता रहा। बारिश के कारण जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। दोपहर के समय भदालीखाल के समीप पहाड़ी से बड़ी मात्रा में मलबा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिर गया। गनीमत यह रही की इस दौरान उक्त स्थान से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। हाईवे पर गिरे मलबे के कारण करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। एनएच के अवर अभियंता अरविंद जोशी ने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर जेसीबी भेज राष्ट्रीय राजमार्ग को खुलवाया गया। बताया कि बरसात के समय यातायात बाधित न हो इसके लिए जगह-जगह जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं। कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य भी कुछ स्थानों पर मलबा गिर रहा था। जिसे तुरंत जेसीबी से साफ करवाया गया।