बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कों पर आया मलबा

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार :
क्षेत्र में लगातार हो रही अत्यधिक वर्षा व भूस्खलन से क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पाटीसैंण-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाटीसैंण और ज्वालपा के बीच कई स्थानों पर मलवा आ गया है व रुक-रुक कर बोल्डर गिर रहे है।
तेज वर्षा होने से पाटीसैंण स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आवासीय परिसर के आगे पुस्ता टूटने से भारी भरकम मलवा व बोल्डर गिर रहे हैं। जिसके चलते आवासीय परिसर भी खतरे की जद में आ गया है। संतुधार-नौगांवखाल मोटरमार्ग, चौबट्टाखाल-गंवाणी-पोखडा व दमदेवल मोटर मार्ग पर पहाड़ी से कई स्थानों पर मलवा आ गया है। रोड सुरक्षा के लिए बनाए गए पुश्तों पर भी दरारें आ गई है, जिसके चलते आवागमन बाधित हो गया है। किर्खू व पाबौ के मध्य इठुड बैंड के निकट लगभग 3 किलोमीटर रोड जुलाई माह के पहले हफ्ते में क्षतिग्रस्त हो गयी थी जो अब अत्यधिक वर्षा व भूस्खलन से मलबे में तब्दील हो गयी है। इठुड बैंड व पाबौ के मध्य ग्रामीणों को पौड़ी बुआखाल से आना जाना पड़ रहा है, जिसके कारण ग्रामीणों को लंबी दूरी व आर्थिक परेशानियां उठानी पड़ रही है। इधर, कल्जीखाल विकासखंड के अंतर्गत बौंसाल भेटी, नगर मिरचोडा, कांसखेत कल्जीखाल मोटर मार्ग पर कई स्थानों पर रुक-रुक कर मलवा व बोल्डर गिर रहे हैं, कई जगहों से सुरक्षा दीवार के रूप में बनाए गए पुस्तों पर दरारें आ गई है। कई स्थानों पर पुस्ते गिर गए हैं जिसके चलते दुर्घटना होने की संभावना बनती जा रही है। तेज वर्षा का सिलसिला अगर इसी तरह चलता रहा तो ब्रांच रोड भी पूरी तरह प्रभावित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *