थराली में लोगों के घरों में घुसा मलबा
चमोली : गुरुवार और शुक्रवार को बारिश से पिंडर नदी का जल स्तर धीरे धीरे कम होने लगा है। पिंडर का जलस्तर सामान्य होने के बाद लोगों ने सरस्वती शिशु मंदिर थराली, बेतालेश्वर महादेव मंदिर, पिंडर पब्लिक स्कूल तथा घरों में घुसे मलबे की साफ सफाई का काम शुरू कर दिया है। उपजिलाधिकारी थराली अबरार अहमद ने बताया स्थिति अब सामान्य हो रही है किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। घरों में घुसे मलबे को हटाया जा रहा है। शिशु मंदिर के प्राचार्य भगवती प्रसाद गोस्वामी, आचार्य कुशालानंद लोहिया, परमवीर सिंह, स्वाति, संजय देवराडी, पार्वती देवी, महंत रजनीश आनंद गिरि के साथ दिन भर मंदिर की साफ सफाई करने, मलबा हटाने में जुटे रहे। (एजेंसी)