घर में घुसा मलबा, बाहर गुजारी सारी रात
रुद्रप्रयाग। बीते तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते कई गांवों में नुकसान हुआ है। अधिकांश जगहों पर पुश्ता, पेयजल लाइन, मकानों की दीवारें और खेत खलियानों को क्षति पहुंचने की खबरें हैं। मुख्यालय में कई जगहों पर पुश्ते, पेयजल लाइन और बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं।
मुख्यालय में अमसारी में प्रेमलाल के मकान के पीटे पुश्ता टूटने से बड़ी मात्रा में मलबा उनके घर में आया जिससे वह रातभर बाहर रहे। किसी तरह उन्होंने रात काटी। प्रेमलाल ने प्रशासन, आपदा प्रबंधन और सरकार से शीघ्र मौका मुआयना कर सुरक्षित स्थान पर रखने की मांग की है। साथ ही विस्थापन की मांग की। रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार के ऊपरी क्षेत्र में भूस्खलन का खतरा बना है। बीते दिन और रात यहां से बड़ी मात्रा में मलबा और पानी नीचे आया जिससे कई दुकानों को खतरा हो गया है। भूस्खलन से अमसारी, क्रिएटिव एकेडमी सहित आसपास के मकान एवं दुकानों को खतरा बना है। वहीं जयमंडी गदेरे के उफान पर आने से पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। यहां एक व्यक्ति के मकान पर पेड़ गिरा है, शुक्र रहा कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। वहीं अनूप नेगी मैमोरियल पब्लिक स्कूल परिसर का सड़क मार्ग का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया हैं जिससे स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल प्रशासन ने अवकाश घोषित किया। साथ ही स्कूल प्रबंधन ने शासन-प्रशासन एवं एनएच से शीघ्र पुश्ता निर्माण की मांग की ताकि स्कूल पहुंच मार्ग में सुरक्षित आवाजाही की जा सके। वहीं गुलाबराय भाणाधार में खत्री बेकर्स के समीप पुश्ता टूटने से विद्युत पोल को खतरा पैदा हो गया है। यहां कभी भी हादसा हो सकता है।