राष्ट्रीय राजमार्ग पर आया मलबा, यातायात रहा बधित

Spread the love

तेज बारिश के दौरान पांचवे मील-आमसौड़ के मध्य आया मलबा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार:
बारिश के दौरान कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा आने से यातायात बाधित हो रहा है। शुक्रवार सुबह भी पांचवे मील-आमसौड़ के समीप पहाड़ी से भारी मलबा हाईवे पर आ गया। मौके पर पहुंची राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की जेसीबी ने मलबा हटाकर यातायात को सुचारू किया।
कोटद्वार व आसपास के क्षेत्र में पिछले दिन दिन से रूक-रूक कर बारिश हो रही है। ऐसे में शुक्रवार सुबह अचानक तेज बारिश होने लगी। सुबह करीब छह बजे पांचवे मील-आमसौड़ के मध्य पहाड़ी से भारी मलबा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आग गिरा। वाहन चालकों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची विभाग की जेसीबी ने आंधे घंटे में मलबा हटाकर यातायात सुचारू करवा दिया था। उक्त स्थान पर पूर्व में भी कई बार मलबा गिर चुका है। मलबा हटने के बाद भी मार्ग पर फैली मिट्टी के कारण सबसे अधिक परेशानी दोपहिया वाहन चालकों को हो रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अपर सहायक अभियंता अरविंद जोशी ने बताया कि बरसात के दौरान हाईवे पर यातायात बाधित न हो इसके लिए आमसौड़ के समीप जेसीबी तैनात की गई है। मलबा व पत्थर गिरने पर तुरंत उसे हटा दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *