बीत गए दशक, नहीं सुधरे एकेश्वर-अमोठा मोटर मार्ग के हालात
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : एकेश्वर-बग्याली-अमोठा मोटरमार्ग के डामरीकरण नहीं होने से ग्रामीणों को यातायात करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण काफी समय से उक्त मोटर मार्ग के डामरीकरण की मांग कर चुके है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि मोटर मार्ग की हालत लम्बे समय से दयनीय बनी हुई है। इस मोटर मार्ग पर दुर्घटना होने के बाद भी विभाग सड़क सुधारने के लिए पहल नहीं कर रहा है, जिससे क्षेत्र के लोगों में गहरा आक्रोश है।
मालूम हो कि क्षेत्र की जनता को विकासखंड और जिला मुख्यालय आने के लिये इसी सड़क से आवाजाही करनी पड़ती है। साथ ही क्षेत्र के लगभग दो दर्जन गांवों की जनता इस सड़क से जुड़ी है। प्रतिदिन भारी संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है। इस स्वतंत्रता सैनानी मार्ग को बने लगभग दो दशक बीत चुके हैं, लेकिन इस मार्ग की तब से किसी ने सुध नहीं ली है। यह संपर्क मार्ग क्षेत्र के लगभग दो दर्जन गांवों को ब्लॉक मुख्यालय और जिला मुख्यालय से सीधे जोड़ता है। ग्राम प्रधान कमलेश पसबोला का कहना है कि बीते विधानसभा चुनाव पर लोगों ने सड़क नहीं तो वोट नहीं के तहत चुनाव बहिष्कार किया था, लेकिन उस समय भी जनप्रतिनिधियों ने सड़क का डामरीकरण करने की बात कहकर चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण करवा लिया था। पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोहर लाल पहाड़ी का कहना है कि शासन व प्रशासन द्वारा बार-बार इस मार्ग की अनदेखी की जा रही है। जिससे इस मार्ग पर कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। जिसमें अभी तक तीन लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कहा कि क्षेत्रीय विधायक एवं लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज द्वारा बार-बार इस मार्ग के डामरीकरण का आश्वासन दिया जाता रहा है, लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही को अमल में नहीं लाया गया है।