कुरुक्षेत्र , हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में मंगलवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई। थीम (केशव) पार्क में एक व्यक्ति की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव के पास ही एक खून से सना चाकू भी बरामद हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। घटना सुबह करीब ९ बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया है। मृतक की उम्र करीब ३५ वर्ष बताई जा रही है, लेकिन सिर न मिलने के कारण अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। शव की हालत और मौके से मिले सबूत
पुलिस के अनुसार, शव थीम पार्क में बने स्टेज के पीछे पड़ा मिला। मृतक ने नीले रंग का लोअर और स्वेटशर्ट पहन रखी थी। उसके पेट पर खींचने जैसे निशान भी पाए गए हैं। शव के आसपास कोई पहचान पत्र नहीं मिला है।
खून से सना चाकू बरामद
थाना कृष्णा गेट के स्॥ह्र बलजीत सिंह ने बताया कि मौके से बरामद चाकू पर खून के निशान मिले हैं। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि चाकू नया प्रतीत हो रहा है और आशंका है कि इसी से वारदात को अंजाम दिया गया है।
ष्टष्टञ्जङ्क और मोबाइल डेटा की जांच
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। साथ ही क्षेत्र में सक्रिय मोबाइल लोकेशन डेटा की भी जांच की जा रही है, ताकि मृतक की पहचान और घटना की कड़ी जोड़ी जा सके।
फिलहाल पुलिस हत्या के हर पहलू से जांच कर रही है। इलाके में दहशत का माहौल है और लोग इस घटना से सहमे हुए हैं।