जल जीवन मिशन की बैठकों का बहिष्कार का निर्णय
चमोली । देवाल प्रधान संघ ने जल जीवन मिशन की गांव में होने वाली बैठकों का बहिष्कार का फैसला लिया है। प्रधानों का कहना है कि 15 वें राज्य वित्त के बजट से जल जीवन मिशन को जोड़ा जा रहा है। जो सरासर गलत व न्याय संगत नहीं है। जबकि प्रधान वर्ष 2021-22 के प्रस्ताव चढ़ा चुके हैं। जल जीवन से जुड़ने के प्रधानों के पास पौसा नहीं बचा है। प्रधान संघ देवाल के अध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट ने जिलाधिकारी चमोली को भेजे गए ज्ञापन में कहा कि मिशन में जुड़ने के लिए जब पैसा ही नहीं है तो मिशन से कौसे जुड़ाव होगा। इसलिए प्रधानों ने फैसला लिया है कि जल जीवन मिशन से संबंधित किसी भी प्रकास की गांव में होने वाली बैठक का प्रधान संघ विरोध और बहिष्कार करेगा। इस संबध का एक ज्ञापन जिला पंचायत अधिकारी चमोली को भेजा गया है।