राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की वर्तमान कार्यकारिणी को यथावत रखने का लिया निर्णय

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गढ़वाल मंडल की बैठक में आगामी 22 फरवरी को होने वाले अधिवेशन में वर्तमान कार्यकारिणी को चयनित कर दो वर्षों तक जिम्मेदारी देने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया।
बुधवार को आयोजित बैठक का संचालन करते हुए परिषद के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष हर्षमोहन नेगी ने प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष अरूण पांडे, प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट की कार्यशैली एवं कर्मचारियों/शिक्षकों के हितों के प्रति समर्पण को देखते हुए इसी कार्यकारिणी को प्रदेश के लाखों कार्मिकों के हित में दोबारा निर्विरोध चयनित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि वर्तमान कार्र्यकारिणी द्वारा सभी कर्मचारियों के लिए एसीपी हेतु 10 वर्षो की चरित्र प्रविष्ट को पांच वर्ष किये जाने, उत्कृष्ट एवं अति उत्तम की बाध्यता को समाप्त करने, पदोन्नति में शिथिलिता, गोल्डन कार्ड का सरलीकरण, वाहन भत्ता, हवार्ई जहाज से यात्रा जैसे अन्य मुद्दों पर सफलता प्राप्त की गई है। कहा कि वर्तमान में कार्मिकों/शिक्षकों के हितार्थ कई कार्य अंतिम चरण में चल रहे है तथा 2026 में लागू होने वाले आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर पैनी नजर रखने के लिए वर्तमान कार्यकारिणी का यथावत रहना आवश्यक है। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश तिवारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संतर्न ंसह बिष्ट, धर्मेन्द्र सिंह चौहान, कोटद्वार शाखा अध्यक्ष मुकेश रावत, महामंत्री ज्योति प्रकाश, प्रदीप सुन्दरियाल, हेमंत भारद्वाज, भारत सिंह बिष्ट, सुधीर कुमार, सौरभ नेगी, सरदार नरेश आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *