जयन्त प्रतिनिधि ।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत गोखले मार्ग स्थित अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महा संगठन की बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम में हरिद्वार में होने वाले खाटू श्याम लीला में प्रतिभाग करने का निर्णय लिया गया। साथ ही संगठन को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया गया। महा संगठन के सचिव राम प्रसाद जिंदल ने कहा कि आठ फरवरी को हरिद्वार में वैश्य समाज की तरफ से खाटू श्याम लीला का भव्य आयोजन किया जाएगा। मुंबई के सिनेमा कलाकार लीला का मंचन करेगें। महाभारत के प्रेम ऋषभ शुक्ला कृष्ण का रोल निभाएंगे।