जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री गुरु गोरखनाथ पर्यावरणीय संरक्षण एवं संवर्धन समिति ने लघु पौधशाला तैयार करने का निर्णय लिया है। पौधशाला में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया जाएगा।
शनिवार को समिति के अध्यक्ष आरपी पंत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अभी तक किए कार्यो पर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि कार्यालय प्रांगण में ही एक लघु पौधशाला तैयार की जाएगी। जिसमें आम, अमरूद, हरड़, बहेड़ा, आंवला, नीम, जामुन, बेल, नींबू, कचनार, बांज व देवदार के पौधों को उगाने का प्रयास किया जाएगा। पौधशाला में तैयार पौधों को आने वाले वर्षाकाल में विभिन्न क्षेत्रों में रोपित किया जाएगा। बैठक में सदस्यता अभियान में तेजी लाने का निर्णय लिया गया।