पर्यावरण संरक्षण के लिए अभियान चलाने का निर्णय
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री गुरु गोखनाथ पर्यावरणीय संरक्षण एवं संवर्धन समिति ने आमजन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का निर्णय लिया है। कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा रोपण के साथ ही उनकी देखरेख जरूरी है।
बैठक में समिति के माध्यम से विभिन्न स्थानों में रोपे गए पौधों की निराई गुडाई करने का निर्णय लिया गया। पदमपुर स्थित कार्यालय में आरपी पंत की अध्यक्षता में समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि समिति के माध्यम से वर्षाकाल में भैरवगढ़ी मंदिर परिसर, श्री गुरू गोरखनाथ मंदिर परिसर, ग्राम ढुंगा, श्री गुरू गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय के परिसर में पौधारोपण किया गया। प्रथम चरण में सभी रोपे गए पौधों की देखभाल व निराई गुडाई की जाएगी। दूसरे चरण में फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में वनाग्नि सुरक्षा के कार्य किए जाएगें। कार्यालय प्रांगण में विलुप्त हो रहे प्रजातियों की लघु पौधशाला का निर्माण किए जाने का भी निर्णय लिया गया। इस मौके पर सतीश शर्मा, अशोक नेगी, दिनेश घिल्डियाल, हरिपाल सिंह रावत, उमानंद बडोला, सुनील नेगी, हयात सिंह, संदीप नेगी मौजूद रहे।