लंपी बीमारी को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : समाजसेवी स्व. लीलानंद लखेड़ा जन कल्याण समिति ने पशुओं की जानलेवा बीमारी लंपी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है। इस संबध में समिति सदस्यों ने तहसीलदार के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन प्रेषित किया है।
ज्ञापन में समिति के राकेश देवरानी ने कहा कि देश में लंपी बीमारी ने महामारी का रूप धारण कर लिया है। इससे गौवंश को बचाना चुनौती हो गया है। अभी तक बड़ी संख्या में गौवंश की इस बीमारी के कारण मौत हो चुकी है। जिन किसानों की आर्थिकी दुग्ध व्यवसाय व कृषि से चलती थी, उनके सम्मुख कई परेशानियां खड़ी हो गई हैं। इसलिए इस बीमारी को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाना चाहिए। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में समिति के राकेश देवरानी, महानंद ध्यानी, कुलवंत पुंडीर, सुनील रावत आदि शामिल थे।