36लाख की लागत से संवरेगा कर्णप्रयाग का दीनदयाल पार्क

Spread the love

 

चमोली। अलकनंदा और पिंडर के पवित्र संगम के समीप बने दीनदयाल पार्क अब जल्द पर्यटकों के लिए संवर सकेगा। जिसके लिए नगर पालिका को करीब 36़75 लाख की स्वीति मिली है। इसके विस्तारीकरण एवं सुंदरीकरण के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की थी। नगर पालिका क्षेत्र में बदरीनाथ हाईवे से लगे दीनदयाल पार्क में विभिन्न गतिविधियां होती थी। लेकिन लंबे समय से यह पार्क क्षतिग्रस्त पड़ा है। यही नहीं पार्क के समीप उमा देवी मंदिर का प्रवेश द्वार भी लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़ा है। ऐसे में स्थानीय लोगों में नाराजगी थी। जिस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बीते वर्ष इस पार्क के मरम्मत, सौंद्रयीकण की घोषणा की। रविवार को विधायक अनिल नौटियाल ने पार्क के विस्तारीकण योजना का शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक नौटियाल ने कहा कि धामी के नेतृत्व में सरकार बेहतर विकास योजनाओं को धरातल पर उतार रही है। यही नहीं सीएम अपनी घोषणाओं को अमल में लाने का पूरा प्रयास कर रही है। इस दौरान नौटियाल ने योजना को तय समय और गुणवत्तापरक कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान नपा अध्यक्ष दमयंती रतूड़ी, ईओ गुरूदीप आर्य, जेई हरीश मैठाणी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुभाष चमोली, सभासद नवीन नवानी, हरेंद्र बिष्ट, पुष्पा देवी, कैलाश जोशी, अरविंद गुसाईं, पूर्व अध्यक्ष ललित नैनवाल, मनोरमा नैनवाल, शशि खंडूड़ी सहित कई महिलाएं एवं अन्य शामिल थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *