चम्पावत में धूमधाम से मनाया गया दीप पर्व
चम्पावत। चम्पावत के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में दीपावली पूर्व धूमधाम से मनाया गया। दीप पर्व को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया। लोगों ने देर रात तक आतिशबाजी की। आतिशबाजी के चलते आसमान में धुंध सी छा गई। तमाम तरह की लाइट से घरों को सजाया गया था। पूरा नगर क्षेत्र रोशनी से जगमगा रहा था। हालांकि शाम के वक्त बिजली कटौती ने भी लोगों को परेशान किया।
गुरुवार को चम्पावत, लोहाघाट, टनकपुर, बनबसा, पाटी समेत पूरे जिले दीप पर्व धूमधाम से मनाया गया। दिन में बच्चे, बड़े और बुजुर्ग घर और मंदिर को सजाने में जुटे रहे। देर सायं जिला मुख्यालय रोशनी से जगमगा उठा। लोगों ने घरों को बिजली की झांलरों, मोमबत्ती और दीपक से को रोशन किया। इसके बाद शुभ मुहूर्त में महालक्ष्मी की पूजा अर्चना की। लोगों ने एक दूसरे को बधाई देकर सुख समृद्घि की कामना की। इस दौरान आतिशबाजी भी हुई। इस दौरान कहीं से भी आग लगने की अप्रिय सूचना नहीं है। जिला अस्पताल के पीएमएस ड़एचएस ऐरी ने बताया कि आतिशबाजी से झुलसने का कोई मामला नहीं आया है। उन्होंने बताया कि पटाखों से झुलसने वालों के उपचार के उचित प्रबंध किए गए थे।