पाक कला प्रतियोगिता में दीपा, सरोज और संगीता ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत ब्लॉक संसाधन केंद्र सुखरो में भोजन माताओं की एक दिवसीय पाक कला प्रतियोगिता मंगलवार को आयोजित की गई। प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज जयदेवपुर सिगड्डी की दीपा देवी ने प्रथम, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सत्तीचौड़ की सरोज देवी ने द्वितीय एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उमरैला की संगीता देवी तृतीय स्थान प्राप्त किया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय नगर क्षेत्र नंबर 1 दुगड्डा की इंदु देवी और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय काशीरामपुर की रचना देवी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
समग्र शिक्षा परियोजना के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता में दुगड्डा विकासखंड के राजकीय विद्यालयों में कार्यरत भोजन माताओं ने हिस्सा लिया और स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए। कार्यालय उप शिक्षा अधिकारी विकासखंड दुगड्डा के संयोजन में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा तैयार किए गए व्यंजनों का शिक्षकों के साथ छात्रों ने भी स्वाद लिया। पूर्ति निरीक्षक करण क्षेत्री, शिक्षिका अंजनी डिमरी, पुष्पा वर्मा के साथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिब्बूनगर की छात्रा कुमारी कविता और राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालपुर की छात्रा कुमारी अर्चना नेगी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रधानाचार्य वजेंद्र नेगी, वरिष्ठ प्रधानाध्यापिका बीना मित्तल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एसएस पंवार ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान पीएम पोषण योजना प्रभारी सुधीर अग्रवाल, बीआरसी समन्वयक अजय नौडियाल, उमेश कुमार वर्मा, रुचि रावत, पार्थ कुमार, जाहिद अहमद विकास नेगी, लक्ष्मण सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।